हिंदी नाट्य गतिविधि सोसायटी
हर किसी में अभिनय करने की एक स्वाभाविक क्षमता होती है, और कुछ लोग इसके लिए जन्मजात प्रतिभा के साथ होते हैं। जो लोग अक्सर अभिनय का अभ्यास करते हैं, वे इसमें बहुत अच्छे बन सकते हैं, भले ही उनमें शुरू में कोई स्वाभाविक प्रतिभा न हो। हमारे विद्यालय में हिन्दी नाट्य गतिविधि इसी उद्देश्य को लेकर आयोजित की जाती है| पूरे वर्ष प्रत्येक सप्ताह के एक दिन अभिनय कौशल के अलग अलग रूपों का अभ्यास करके हम हर वर्ष अन्तर विद्यालय तथा अन्तर सदन प्रतियोगिताओं के साथ साथ हम अपने विद्यालय के वार्षिक समारोह में आयोजित नाटक में अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। वार्षिकोत्सव में आयोजित नाटक अधिकांश समय स्व लिखित तथा स्व निर्देशित होता हैं। वर्ष २०२४-२५ की गतिविधियों में अभी तक छात्राओं से जो -जो गतिविधियाँ करवाई गईं हैं, उनमें हैं- विद्यार्थियों को अभिनय के लिए विशिष्ट पात्र देना , जिसमें छात्राओं ने मेकअप करने का अभ्यास किया हैं क्योंकि यह नाटक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
किसी दिए चरित्र हेतु संवाद लिखना, गतिविधि से जुड़ी छात्राएं अभिनय के साथ ही अपनी लेखन कला में भी अपनी योग्यता प्रदर्शित कर सकती हैं। छात्राओं को समूहों में लघु नाटक लेखन और उनसे नाटक प्रस्तुत का अभ्यास करवाया जाता है। इस प्रकार इन विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्राओं में आत्मविश्वास जागृत कर, उनकी अभिनय प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है| इन सब गतिविधियों को सम्पन्न करवाने में हमारी हिन्दी नाट्य परिषद की दो छात्रा प्रभारी - कायशा कपूर और क्षीरीजा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहता है| उनके नेतृत्व में छात्राएँ नित- नई गतिविधियों में रूचि-पूर्वक भाग लेती हैं|